For batsman like Virat Kohli, it's very easy to smash a boundary to any bowler at anytime. But, You will be surprised to know that king kohli Played 22 balls before hitting his first boundary against England. Kohli registered this shameful record in first match also. Where he was giving regularly strike to KL rahul. Kohli scored his first boundary after 22 balls in 1st T20 match also.
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं विराट कोहली. उनके लिए चौके छक्के लगाना आसान बात है. कोहली कहीं भी और कभी बाउंड्री जड़ने का माद्दा रखते हैं. यही वजह है कि वह हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल रहते हैं. लेकिन, आपको सुनकर ये ताजुब्ब होगा कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 22 गेंदें खेलकर कोई बाउंड्री लगाया. टी20 क्रिकेट में जहाँ बल्लेबाज क्रीज पर आते हीं चौके छक्के लगाने लगते हैं. वहीं, कोहली ने पहली बाउंड्री लगाने के लिए 22 गेंदों का सामना किया. और ये पहला मर्तबा नहीं है जब कोहली गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए. अभी पिछले टी20 मैच में भी कोहली ने पहली बाउंड्री 22 गेंदें खेलने के बाद ही लगाई थी.